गौड महिला समिति की साधारण सभा में नानी बाई का मायरा कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I गौड महिला समिति की साधारण सभा शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। मंत्री ज्योति शर्मा ने पिछली सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, वहीं कोषाध्यक्ष स्वाति बासोतिया ने समिति के खाता-बही का विवरण दिया।
सभा में आगामी 9-10 जनवरी को परशुराम सदन में आयोजित होने वाले ‘नानी बाई का मायरा’ कार्यक्रम की तैयारी पर विशेष चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी के लिए संयोजिका नियुक्त की गईं, और सभी सदस्य को कार्यक्रम की सफलता के लिए जोर-शोर से तैयारी में जुटने का निर्देश दिया गया।
सभा में शाखा सलाहकार कमला लाटा, ममता शर्मा और माया शर्मा की सराहनीय उपस्थिति रही, जिनका मार्गदर्शन और सहयोग बैठक में अहम साबित हुआ।

