होजाई में राष्ट्रीय पत्रकार दिवस का आयोजन, पत्रकारों का सम्मान
थर्ड आई न्यूज
होजाई से रमेश मुन्दड़ा
होजाई जिला प्रशासन ने आज श्रीमंत शंकरदेव नगर स्थित जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय पत्रकार दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पत्रकारों को उनके समर्पण और योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती ने पत्रकारिता के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “पत्रकार समाज के मार्गदर्शक होते हैं और उनका कर्तव्य है कि वे समाज की भलाई के लिए काम करें। पत्रकारिता एक शक्तिशाली हथियार है, जिसका सही दिशा में उपयोग किया जाना चाहिए। पत्रकारों को चाहिए कि वे उन मुद्दों को उजागर करें जिन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो।”
विद्युत भगवती ने यह भी कहा कि पत्रकारों को निरंतर अपने ज्ञान में वृद्धि करनी चाहिए और समाज के हर पहलू को समझकर काम करना चाहिए। उन्होंने सकारात्मक पत्रकारिता के लिए पारदर्शिता, ईमानदारी और निडरता को तीन महत्वपूर्ण मंत्र बताया।
डीडी न्यूज़ के सहायक निदेशक और समाचार संपादक, मारूफ आलम ने “बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच पत्रकारिता की विश्वसनीयता की रक्षा” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि आज के समय में सूचनाओं की बाढ़ से सही जानकारी की पहचान करना एक बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने नागरिक पत्रकारिता, गलत सूचना और झूठी सूचना के खतरे पर चर्चा करते हुए, जानकारी की सत्यता की पुष्टि करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
वरिष्ठ पत्रकार तोशेश्वर तमुली फुकन ने पत्रकारिता के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस पेशे में समय के साथ कई बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा, “एक पत्रकार में साहस, निष्पक्षता, आत्मविश्वास और पारदर्शिता होना चाहिए, ताकि वह खबर के सभी पहलुओं को उजागर कर सके।”
समारोह का समापन सहायक आयुक्त रुबू बोरा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में एडीसी बोनी शादाब, एडीसी राखीश्री लकरू, और एडीसी आराधना दास (डीआईपीआरओ प्रभारी) भी उपस्थित थीं।

