लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने मनाया बाल दिवस, बच्चों के संग बांटी खुशियाँ
गुवाहाटी, 16 नवंबर।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने बाल दिवस के अवसर पर बासिष्ठ स्थित पंचकन्या वेद विद्यापीठ (गुरुकुल) में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब के सभी सदस्य आधिकारिक बैज धारण कर पूर्ण अनुशासन, उत्साह और एकजुटता के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुकुल के छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति से भर दिया। मंत्रोच्चार के पश्चात क्लब सदस्यों ने बच्चों और गुरुकुल परिवार को ताज़ा एवं पौष्टिक भोजन प्रेमपूर्वक परोसा। सेवा के दौरान अपनापन, सम्मान और स्नेह का भाव स्पष्ट रूप से झलकता रहा, जो लायंस क्लब की मूल भावना “We Serve” को अभिव्यक्त करता है।
भोजन सेवा के बाद बच्चों और गुरुकुल स्टाफ के बीच कंबल, ऊनी स्वेटर, स्टेशनरी सेट, चॉकलेट और जूस पैक वितरित किए गए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी। कार्यक्रम में कई सदस्यों और उनके प्रतिनिधियों को चार्टर सर्टिफिकेट और जॉइनिंग किट भी प्रदान किए गए, जिसने क्लब की एकजुटता एवं सदस्यता के सम्मान को और मजबूत किया।
सेवा कार्यक्रम के बाद सभी सदस्यों ने एक सौहार्दपूर्ण फेलोशिप लंच में भाग लिया और सामूहिक फोटोग्राफी कर इस अवसर को यादगार बनाया। कार्यक्रम के पश्चात सदस्य निकटस्थ मंदिरों में दर्शन के लिए भी गए और आध्यात्मिक संतोष प्राप्त किया।
इस अवसर पर अनुप कुमार जाजोदिया (अध्यक्ष), मनीष जैन (सचिव), उत्तम कुमार अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), नेहा जैन, कपिल शर्मा, अर्चना शर्मा, चित्रा भर्तिया, विजय भीमसरिया, विनीता भीमसरिया, उमेश भर्तिया, वंदना भर्तिया, सोनिया अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुनिधि अग्रवाल, धनराज कंकानी, नटवर नागोरी और पंकज खंडेलिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन अनिल अग्रवाल तथा सह संयोजन अनिल भर्तिया के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन सेवा, आध्यात्मिकता और करुणा का सुंदर उदाहरण बना और यह संदेश दिया कि “जहाँ आवश्यकता — वहाँ लायन।”

