नगांव जिला आयुक्त ने मछली बाजार, सब्जी बाजार और मिठाई कारख़ाना का किया औचक निरीक्षण
नगांव से जयप्रकाश सिंह नगांव। नगांव जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने आज सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मत्स्य अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा की मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला टीम के साथ शहर के मोरिकलंग स्थित थोक मछली बाजार और बड़ाबाजार मछली बाजार में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कानपुर और आंध्र प्रदेश से आने वाली मछलियों में…

