जोरहाट में सड़क दुर्घटना, सांसद गौरव गोगोई सुरक्षित, चालक गंभीर रूप से घायल
थर्ड आई न्यूज
जोरहाट से नीरज खंडेलवाल
जोरहाट में हुए एक बड़े सड़क हादसे में सांसद एवं असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष गौरव गोगोई बाल-बाल बच गए। दुर्घटना में उनके काफिले की एक गाड़ी डीसीबी रोड स्थित ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना उस समय हुई जब सांसद गोगोई कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए रवाना हो रहे थे। दुर्घटना की खबर फैलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता का माहौल पैदा हो गया, हालांकि बाद में उनके सुरक्षित होने की पुष्टि होने पर सभी ने राहत की सांस ली।
गौरव गोगोई ने हाल ही में एपीसीसी अध्यक्ष का पदभार संभाला है और आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार व्यापक दौरे कर रहे हैं। पार्टी के पुनर्गठन और मजबूती के अपने अभियान के तहत वे सक्रिय रूप से बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए घायल चालक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, वहीं सांसद गोगोई के सुरक्षित होने पर संतोष जाहिर किया है।

