वित्त मंत्री अजंता नियोग से मिला टैक्स बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, राज्य बजट के लिए दिए महत्वपूर्ण सुझाव

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी ने असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग द्वारा आगामी राज्य बजट के संबंध में हितधारकों से सुझाव मांगने के लिए बुलाई गई बैठक में करदाताओं के हितों और राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। इस बैठक में वित्त सचिव वीरेंद्र मित्तल, जयंत नार्लीकर और कर आयुक्त जीतू दौले भी उपस्थित रहे।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा और सचिव गोपाल सिंघानिया ने मुख्यमंत्री द्वारा छोटे करदाताओं को दी गई राहत के शीघ्र समाधान, प्रोफेशनल टैक्स की सीमा बढ़ाने, औद्योगिक क्षेत्रों में असम सरकार द्वारा दी जाने वाली कर राहत को तुरंत जारी करने और सोसायटी एक्ट में आवश्यक संशोधन करने संबंधी सुझावों को लिखित रूप में प्रस्तुत किया।
बैठक के दौरान अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने राज्य के राजस्व में वृद्धि के लिए हाट बाजार को आधुनिक बनाने, असम को खिलौना उद्योग का राष्ट्रीय केंद्र बनाने, राज्य सरकार के स्वामित्व वाली वाटर बॉटलिंग रिफाइनरी स्थापित करने और कार्बी आंगलोंग क्षेत्र में विश्व स्तरीय फिल्म सिटी विकसित करने का प्रस्ताव रखा।
वित्त मंत्री अजंता नियोग ने इन सुझावों की सराहना की और कहा कि राज्य के राजस्व को बढ़ाने, निवेशकों को आकर्षित करने और करदाताओं को राहत देने में सहायक विचारों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।