अभयपुरी में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नई शाखा का भव्य गठन
थर्ड आई न्यूज़
अभयपुरी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, असम प्रांत ने अपने संगठनात्मक विस्तार में एक और गौरवपूर्ण कदम बढ़ाते हुए अभयपुरी में नई शाखा का गठन किया। इस शुभ अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी, प्रांतीय जनसंपर्क प्रमुख रितु अग्रवाल तथा बंगाईगांव शाखा की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल और सचिव नीतू टूहानी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुई। प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और सम्मेलन के उद्देश्यों एवं सेवामूलक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
नवगठित अभयपुरी शाखा के पदाधिकारियों की घोषणा की गई —
• अध्यक्ष : अंजू राठी
• सचिव : बबीता बंटिया
• कोषाध्यक्ष : सोनिका महेश्वरी
कुल 20 उत्साही सदस्याओं के साथ इस नई शाखा की शुरुआत हुई। प्रांतीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों और सदस्याओं को बैज लगाकर एवं फुलम गमछा पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी ने नई शाखा को शुभकामनाएँ भेजते हुए कहा कि अभयपुरी शाखा सम्मेलन की सेवा यात्रा में नया उत्साह जोड़ेगी।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष ने अभयपुरी शाखा के गठन में सहयोग देने के लिए बंगाईगांव शाखा की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल एवं सचिव नीतू टूहानी को दुपट्टा, चांदी का सिक्का एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
सभी सदस्याओं को आगामी 8 जनवरी को होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

