Header Advertisement     

जोरहाट में नकली किन्नरों का उत्पात, महिला कर्मचारी से मारपीट — स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

थर्ड आई न्यूज़

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

जोरहाट शहर के बरूआ चाराली में गुरुवार देर शाम नकली किन्नरों की दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, इलाके की एक किराना दुकान में दो व्यक्तियों ने पीने के पानी के ठंडा न होने की शिकायत को लेकर दुकान में कार्यरत एक महिला कर्मचारी पर अचानक हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वे दोनों पहले कहासुनी करने लगे और देखते ही देखते महिला को दुकान से बाहर घसीटकर बेरहमी से लात–घूंसों से पीटने लगे। अचानक हुए हमले से क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए आरोपितों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्वयं को किन्नर बताने वाले दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। भीड़ में मौजूद लोगों ने आरोपियों की जमकर धुलाई भी कर दी।

इस घटना के बाद जोरहाट किन्नर समाज ने कड़ी निंदा जताते हुए कहा कि असली किन्नर समुदाय इस तरह की हिंसक और आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं होता। समाज की ओर से स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया—

“ये दोनों व्यक्ति नकली किन्नर हैं। ऐसे लोग हमारे समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।”

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी कौन हैं और इस क्षेत्र में कब से सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *