Header Advertisement     

नारी सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम: बढ़मपुर में 33,625 महिलाओं को मिला उद्यमिता सहायता चेक, CM हिमंत विश्व शर्मा बोले — “मेरा लक्ष्य है महिलाओं को लखपति बनाना”

नगांव से जयप्रकाश सिंह

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बढ़मपुर के कठीयातली रेंगबेंग स्थित आंचलिक पंचायत खेल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के तहत चेक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बढ़मपुर विधानसभा क्षेत्र की 33,625 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 10,000 रुपये की प्रारंभिक पूंजी प्रदान की गई। कार्यक्रम में लगभग 40 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।

मुख्यमंत्री ने कहा—
“मैं केवल महिलाओं को लखपति बनाने की चिंता कर रहा हूँ। नारी शक्ति को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हमारी सरकार का संकल्प है।”

विपक्ष पर साधा निशाना :
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज किया। उन्होंने कहा—
“हम सभी जाति और समुदायों के विकास हेतु एक संतुलित प्रतिवेदन तैयार कर रहे हैं। विपक्ष हर योजना को ‘लॉलीपॉप’ कहकर लोगों को भ्रमित करता है — यह उनकी आदत है।”

महिलाओं के लिए ‘मामा बाजार’ का शुभारंभ :
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कठीयातली विकास खंड कार्यालय परिसर में निर्मित मामा बाजार का भी उद्घाटन किया। यह बाजार पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होगा, जहाँ स्थानीय उत्पाद—खाद्य सामग्री, हस्तशिल्प, चाय-कॉफी, जनजातीय व्यंजन और पारंपरिक वस्तुएँ उपलब्ध होंगी।

उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा—
“यह बाजार महिला स्वावलंबन की एक उत्कृष्ट मिसाल बनेगा।”

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व :
इस अवसर पर मंत्री पीयूष हजारिका, मंत्री केशव महंत, विधायक दीपलु रंजन शर्मा, विधायक रूपक शर्मा, विधायक शशिकांत दास और आयुक्त देवाशीष शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *