ब्रह्मपुत्र क्रूज़ पर ‘परीक्षा पे चर्चा’: पीएम मोदी असम के मेधावी छात्रों से करेंगे संवाद
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम के दौरे के दौरान व्यस्त कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें छात्रों से संवाद, ऐतिहासिक स्मरण और बुनियादी ढांचे से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल हैं।
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी पर चल रहे एक क्रूज़ पर असम के 25 मेधावी छात्रों से संवाद करेंगे। यह संवाद परीक्षा से पहले आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों से सीधे जुड़ना और शैक्षणिक व व्यक्तिगत चुनौतियों पर एक सहज और प्रेरक वातावरण में चर्चा करना है।
छात्रों से संवाद के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी के पश्चिम बोरा गांव स्थित शहीद स्मारक क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वे असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री दिन के उत्तरार्ध में डिब्रूगढ़ जिले का रुख करेंगे, जहां वे नामरूप में उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की प्रस्तावित उत्पादन क्षमता 12.7 लाख मीट्रिक टन है, जिसका उद्देश्य असम समेत पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में उर्वरक उत्पादन को बढ़ावा देना और कृषि विकास को सशक्त बनाना है।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर उन्होंने नए टर्मिनल परिसर के प्रवेश द्वार पर भारत रत्न लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई की प्रतिमा का अनावरण कर असम के प्रथम मुख्यमंत्री और महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

