alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

मारवाड़ी सम्मेलन के 91वें स्थापना दिवस पर नागांव में शीतल पेयजल मशीन का लोकार्पण

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक सेवा की भावना को साकार करते हुए, स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद पौद्दार की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती देवी पौद्दार एवं पौद्दार परिवार द्वारा प्रदत्त शीतल पेयजल मशीन की स्थापना की गई। यह पेयजल मशीन मारवाड़ी सम्मेलन, नागांव शाखा के तत्वावधान में नगांव बंगाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थापित की गई।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष प्रमोद कोठरी, सचिव विजयराज किल्ला, उपाध्यक्ष गोपाल पौद्दार एवं जगदीश धुत, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय मंगलुनिया, मंडलीय उपाध्यक्ष संजय गाडोदिया, सह-उपाध्यक्ष अजय मित्तल, संगठन मंत्री दिलीप शोभासरिया, सम्मेलन सदस्य ओमप्रकाश जाजोदिया, अनूप पौद्दार, रजनीश जैन, विकास कुहाड़, अरुण भिमसरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा सचिव द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं अभिनंदन से हुआ। शाखा अध्यक्ष प्रमोद कोठरी ने स्वागत भाषण में सम्मेलन के 91वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शीतल पेयजल मशीन प्रदान करने के लिए पौद्दार परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उप-प्रधानाचार्य के साथ-साथ अजय कुमार, सुब्रतो सरकार, स्वप्न पाल, काजल नंदी, असिम भोवेल, विपुल पाल, विपुल राय आदि शिक्षकों व कर्मचारियों को फूलाम गामोछा पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय मंगलुनिया ने सम्मेलन की ओर से श्रीमती देवी पौद्दार को फूलाम गामोछा पहनाकर सम्मानित किया।

विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सचिव को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया तथा श्रीमती देवी पौद्दार एवं मारवाड़ी सम्मेलन, नागांव शाखा को सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

शीतल पेयजल मशीन का औपचारिक लोकार्पण श्रीमती देवी पौद्दार के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पौद्दार परिवार के कई सदस्य भी उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एवं अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *