alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

Khaleda Zia Funeral: बांग्लादेश में तीन दिन का शोक; कल सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा खालिदा जिया का पार्थिव शरीर

थर्ड आई न्यूज

ढाका I बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख बेगम खालिदा जिया का मंगलवार को 80 वर्ष की उम्र में ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन के बाद से देशभर में शोक का माहौल है। इसी बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बताया कि खालिदा जिया को अंतिम विदाई बुधवार को दी जाएगी और उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पति बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति और बीएनपी के संस्थापक जियाउर रहमान के बगल में दफनाया जाएगा।

बता दें कि खालिदा जिया बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी थीं। देश की राजनीति में उनके अतुल्य योगदान को देखते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने तीन दिनों के लिए राजकीय शोक और एक दिन की छुट्टी का एलान किया है। इस बात की घोषणा अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने की। उन्होंने मंगलवार को कहा कि खालिदा जिया का पार्थिय शरीर कल यानी बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने देश में तीन दिन का राजकीय शोक और एक दिन की छुट्टी का भी एलान किया है।

अंतिम नमाज और दफन :
कानून सलाहकार आसिफ नजरुल के अनुसार, खालिदा जिया की नमाज-ए-जनाजा (अंतिम नमाज) बुधवार को जोहर की नमाज के बाद संसद भवन के साउथ प्लाजा और मणिक मिया एवेन्यू में होगी। इसके बाद उन्हें ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर स्थित जिया उद्यान में उनके पति की कब्र के पास दफन किया जाएगा। इस संबंध में अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद की एक विशेष बैठक हुई, जिसमें बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर भी विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल हुए।

झंडा आधा झुका रहेगा :
बीबीसी बांग्ला के अनुसार, शोक अवधि के दौरान सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और स्वायत्त संस्थानों शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी इमारतों और विदेशों में बांग्लादेश के मिशनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

इतना ही नहीं बुधवार को खालिदा जिया के सम्मान में देशभर की मस्जिदों में विशेष दुआएं होंगी। साथ ही अन्य धर्मों के पूजा स्थलों पर भी प्रार्थनाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, विदेशों में बांग्लादेशी दूतावासों में शोक पुस्तिकाएं खोली जाएंगी।

यूनुस ने देशवासियों से की शांति बनाए रखने की अपील :
राष्ट्र के नाम दिए गए टीवी संबोधन में मोहम्मद यूनुस ने अपील की है कि अंतिम विदाई और शोक के दौरान शांति, अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यह समय धैर्य रखने का है। इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

कल देशभर में होगी सामान्य छुट्टी- यूनुस
यूनुस ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर मैं तीन दिन का राजकीय शोक घोषित करता हूं। उनके जनाजे के दिन यानी बुधवार को देशभर में एक दिन की सामान्य छुट्टी रहेगी। यूनुस ने कहा कि वह जानते हैं कि पूरा देश इस समय दुखी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि शोक की इस घड़ी में संयम बनाए रखें और अंतिम विदाई से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा होने दें।

बीएनपी ने घोषित किया सात दिन का राष्ट्रीय शोक :
हालांकि इससे पहले बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) पार्टी ने मंगलवार 30 दिसंबर 2025 से सात दिन का आधिकारिक शोक घोषित किया है। मामले में बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोक कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। इसके तहत पार्टी का केंद्रीय कार्यालय नयापालटन और पूरे देश में सभी पार्टी कार्यालयों पर काले झंडे लहराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक स्मृति चिन्ह के रूप में काले बैज पहनेंगे। इसके अलावा पार्टी कार्यालयों और अन्य स्थानों पर दुआ महफिल और कुरान पाठ आयोजित किए जाएंगे। सदस्यों और जनता को सम्मान व्यक्त करने का अवसर देने के लिए बीएनपी के केंद्रीय कार्यालय, ढाका में गुलशन कार्यालय और जिला कार्यालयों में संवेदना पुस्तिकाएं खोली गई हैं।

खालिदा जिया, बांग्लादेश की राजनीति की मजबूत महिला :
गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजनीति में मंगलवार को एक युग का पटाक्षेप हो गया। संघर्ष, सत्ता और साहस की प्रतीक रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। बीएनपी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। पार्टी ने लिखा कि बांग्लादेश की अनुभवी नेता का कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद निधन हो गया।

पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, खालिदा जिया ने सुबह करीब 6 बजे ढाका के एवरकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताते चलें कि खालिदा जिया पिछले 36 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें 23 नवंबर को दिल और फेफड़ों में संक्रमण के बाद भर्ती कराया गया था। इसके अलावा वह निमोनिया से भी पीड़ित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *