alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

असम में भाजपा-नीत गठबंधन 103 सीटों पर मजबूत स्थिति में, 2026 चुनाव से पहले हिमंत विश्व शर्मा

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दावा किया है कि 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दल 126 में से 103 विधानसभा सीटों पर मजबूत जीत की स्थिति में हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अंतिम चुनावी अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष—दोनों के बीच सीट बंटवारे और गठबंधन की रूपरेखा अभी तय नहीं हुई है।

कामरूप महानगर जिले के डिमोरिया में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि परिसीमन के बाद भाजपा की चुनावी संभावनाएं काफी मजबूत हुई हैं। उनके अनुसार, पहले जहां पार्टी की जीत की संभावना लगभग 90 सीटों पर थी, वह अब बढ़कर 103 सीटों तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि 13 से 15 सीटों की यह बढ़ोतरी 2023 में पूर्ण हुए परिसीमन का सीधा परिणाम है, जिसमें लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण किया गया था, जबकि कुल सीटों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा-नीत गठबंधन 103 सीटों पर तो मजबूती से मुकाबला करेगा, लेकिन लगभग 22 सीटों पर पार्टी प्रतीकात्मक लड़ाई लड़ेगी, जहां जीत की अपेक्षा नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अंतिम फैसला मतदाताओं के हाथ में है—पार्टी लगभग सभी सीटें जीते या 90 अथवा 80 प्रतिशत सीटों तक ही सीमित रहे।

इस दौरान शर्मा ने असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी नेता उन्हें लेकर जरूरत से ज्यादा चिंतित दिखाई देते हैं। गोगोई को ‘एलीट पृष्ठभूमि’ का नेता बताते हुए सरमा ने कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा उन्हें इतना महत्व दिया जाना उन्हें रोचक लगता है।

हाल ही में आए एक सर्वे के संदर्भ में, जिसमें एनडीए को असम में तीसरी बार सरकार बनाने की संभावना जताई गई है, सरमा ने दोहराया कि इस तरह के पूर्वानुमानों का समय अभी नहीं आया है। उन्होंने कहा कि न तो एनडीए और न ही यूपीए ने अपने गठबंधन और सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया है। हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि सर्वे भाजपा के लिए अनुकूल संकेत देता है, लेकिन वास्तविक राजनीतिक तस्वीर फरवरी तक ही स्पष्ट होगी।

गौरतलब है कि पीपुल्स पल्स रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा कराए गए पहले ट्रैकर पोल में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा 69 से 74 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस के 25 से 29 सीटों पर सिमटने की संभावना जताई गई है।

वर्तमान में असम विधानसभा में भाजपा के 64 विधायक हैं, जबकि उसके सहयोगी दल—असम गण परिषद के 9, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के 7 और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के 3 विधायक हैं। विपक्ष में कांग्रेस के 26, एआईयूडीएफ के 15, सीपीआई(एम) का 1 विधायक है, जबकि रायजोर दल से एक निर्दलीय विधायक विधानसभा में मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *