alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा ने श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया शिल्पी दिवस

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

असम के महान शिल्पी रूपकोंवर ज्योति प्रसाद अग्रवाला की पुण्यतिथि के अवसर पर शिल्पी दिवस का आयोजन मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा द्वारा असम साहित्य सभा (नगांव जिला समिति), नगांव पौर सभा एवं नगांव भोगाली बिहू आयोजन समिति के सहयोग से संयुक्त रूप से किया गया। यह कार्यक्रम नगांव के रूपकोंवर चौक स्थित ज्योति प्रसाद अग्रवाला की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा और सम्मान के वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात ज्योति प्रसाद अग्रवाला की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर वर्ष 2026 के शिल्पी सम्मान से नगांव के प्रसिद्ध टुकारी गीत गायक एवं कंठ शिल्पी गुलाब बोरा (निवासी– गुमोठागांव) को सम्मानित किया गया। उन्हें फुलाम गमछा, सेलिंग चादर, सम्मान पत्र, मोमेंटो, जापी तथा ₹5000 नगद राशि प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रूपक शर्मा ने अपने संबोधन में रूपकोंवर ज्योति प्रसाद अग्रवाला के आदर्शों और जीवन दर्शन को आत्मसात करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ज्योति संगीत और असमिया सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाना समय की आवश्यकता है।

इस अवसर पर नगांव पौर सभा की सभापति अंबिका मजूमदार, उपसभापति सीमांत बोरा, मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के अध्यक्ष प्रमोद कोठारी, सचिव विजयराज किल्ला, कोषाध्यक्ष बालकिशन दादलिका, सहसचिव अरुण नागरका सहित सम्मेलन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न समाजों एवं व्यावसायिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था पूर्व शाखाध्यक्ष एवं संयोजक प्रदीप शोभासरिया के मार्गदर्शन में सुचारु रूप से संपन्न हुई। अंत में सम्मेलन के अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले सभी संगठनों, अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *