मायुमं गुवाहाटी शाखा के चुनाव अधिकारी नियुक्त, राहुल शर्मा को सौंपी गई जिम्मेदारी
गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा की मंगलवार को आयोजित कार्यकारिणी बैठक में सत्र 2026–27 के लिए होने वाले शाखा चुनाव की प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। शाखाध्यक्ष आशीष जैन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निवर्तमान शाखाध्यक्ष राहुल शर्मा को सर्वसम्मति से शाखा का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
बैठक में बताया गया कि मंच के संविधान के अनुसार चुनाव अधिकारी आगामी सत्र के लिए चुनाव अधिसूचना जारी करेंगे, जिसमें नामांकन की तिथि, मतदान की तिथि तथा चुनाव से जुड़ी सभी औपचारिक जानकारियों की घोषणा की जाएगी। चुनाव अधिकारी राहुल शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए अधिसूचना जारी की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी लखन वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">