alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

लायंस उमंग की शैक्षिक पहल, एलओजी स्कूल को मिले आठ नए कंप्यूटर, लाइब्रेरी व आईटी रूम का कराया गया पुनर्निर्माण

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 23 जनवरी। समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय महिलाओं की अग्रणी संस्था लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने एलओजी स्कूल को महत्वपूर्ण शैक्षिक सहयोग प्रदान किया। क्लब की ओर से विद्यालय की लाइब्रेरी एवं आईटी रूम का संपूर्ण पुनर्निर्माण कराया गया तथा आईटी रूम के लिए आठ नए कंप्यूटर भी उपलब्ध कराए गए।

क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर शुक्रवार को पुनर्निर्मित लाइब्रेरी एवं आईटी रूम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष बिमला कोचर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण संसाधन और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाना है, ताकि उनकी शैक्षणिक यात्रा अधिक प्रभावी और उज्ज्वल बन सके।

सचिव स्वाती चौधरी ने जानकारी दी कि दोनों कक्षों का पुनर्निर्माण कार्यक्रम संयोजिका सीमा गोयनका की देखरेख में रामस्वरूप अग्रवाल और ऋषि गुप्ता के सहयोग से पूर्ण किया गया। कार्य के अंतर्गत रंगाई-पुताई, वायरिंग, विद्युत व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण कर कक्षों को पूर्णतः शैक्षणिक वातावरण के अनुरूप विकसित किया गया। आईटी रूम में स्थापित किए गए आठ नए कंप्यूटर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए डिजिटल शिक्षा में विशेष रूप से सहायक सिद्ध होंगे।

कोषाध्यक्ष रेनु अग्रवाल ने बताया कि पुनर्निर्मित कक्षों का उद्घाटन लायंस जिलापाल पंकज पोद्दार द्वारा किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिलापाल सीमा गोयनका, प्रथम उप-जिलापाल मनोज भजनका, जीएसटी समन्वयक ऋषभ लोढ़ा, जीईटी समन्वयक आनंद अय्यर, कैलाश काबरा, रतन गोयनका तथा विद्यालय के प्राचार्य बीएन झा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। सभी ने सरस्वती पूजा के अवसर पर लायंस उमंग द्वारा किए गए इस शैक्षणिक सहयोग की मुक्त कंठ से सराहना की।

कार्यक्रम में लायंस उमंग की ओर से अध्यक्ष बिमला कोचर, सचिव स्वाती चौधरी, कोषाध्यक्ष रेनु अग्रवाल, सेवा समन्वयक रितु बंका, सरोज जालान, सुनीता पारीक, अनीता गुप्ता, ममता अग्रवाल, अनिमा गोयल, सरिता गारोदिया, प्रतिमा केजरीवाल, स्वाती सुराणा, रीना गंगवाल, शालु अग्रवाल, कंचन बेताला सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *