लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर का तीसरा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में आज तीसरी बार शंकरदेव नेत्रालय के सौजन्य से 15 मरीजों की आंखों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया गया। इस सेवा कार्य की संयोजिका क्लब की भूतपूर्व अध्यक्ष लायन बेला नाउका और वर्तमान सचिव लायन रवि हरलालका के अथक परिश्रम के फलस्वरुप इन जरूरतमंद मरीजों का ऑपरेशन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ एवं उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई।

ज्ञात हो कि लायंस इंटरनेशनल के जिला 322 जी के एक जिला एक गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब द्वारा विभिन्न स्थानों पर तीन निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कई मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया था। क्लब के सचिव लायन रवि हरलालका ने बताया कि पहले शिविर में 23 और दूसरे शिविर मे 17 मरीजों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया गया था। इस तरह कुल 55 मरीजों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन करवाया जा चुका है।

इस तीसरे शिविर में ऑपरेशनों को सफल बनाने में क्लब के सदस्यों और शंकरदेव नेत्रालय के डॉक्टरो एवं पदाधिकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने इस तरह के सामाजिक सेवा कार्यों में हमेशा उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करने के अपने दायित्व का निर्वहन करने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *