Sensex Closing Bell: दिवाली से पहले पूरे हफ्ते शेयर बाजार में छाई रही लाली, सेंसेक्स-निफ्टी और कमजोर पड़े
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l दिवाली से पहले का हफ्ता शेयर बाजार को रास नहीं आया। लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 660 अंक टूटकर 80,000 के स्तर से नीचे आ गया। इसका कारण बड़े पैमाने पर विदेशी पूंजी निकासी और कंपनियों की आय में सुस्त वृद्धि के चलते बिकवाली का व्यापक दबाव रहा।
बीएसई सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 927.18 अंक या 1.15 प्रतिशत गिरकर 79,137.98 पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 218.60 अंक या 0.90 प्रतिशत गिरकर 24,180.80 अंक पर आ गया। शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान निवेशकों को करीब 6.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 436.9 लाख करोड़ रुपये रह गया।