छठ महापर्व :लखीमपुर सुन्दरी नदी घाट पर सांध्य अर्घ्य सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज

लखीमपुर I उत्तर लखीमपुर शहर के मध्य स्थित सुन्दरी नदी छठ घाट पर श्री श्री सूर्यषष्ठी व्रत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है I आज श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भुवन भास्कर को संध्या अर्घ्य दी । इस मौके पर छठ घाट पूजा समिति के तरफ से सभी व्रतधारियों के लिए पूजा बेदी का पुख्ता इंतजाम किया गया था।पूजा समिति के कार्यकर्ता व्रतधारियों को घाट तक आने जानेे में भरपूर सहयोग करते देखे गए I उधर जिला प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा के उपयुक्त इंतजाम किए गए थे I घाट पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी तैनात की गई थी I वहीं एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ तथा सीआरपीएफ के जवान भी घाट पर मौजूद थे I पूरे परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसी टीवी कैमरेे लगाए गए हैं तथा ड्रोन के मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रख जा रही है । घाट पर लखीमपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मिहिन गायन ने उपस्थित होकर सभी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए। संध्या 6 बजे से घाट पर पूजा समिति की ओर से 1008 दीपक प्रज्वलित कर आरती की गई, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता और भक्त हिस्सा लिया । दूसरे दिन शुक्रवार को प्रातः कालीन अर्घ्य के 5:14 के साथ ही चार दिवसीय छठ महा पर्व संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *