Header Advertisement     

गुवाहाटी : शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह ‘हारमनी’ शुरू

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक समारोह हारमनी का शुभारंभ माछखोआ स्थित प्राग्ज्योति आईटीए सेंटर में हुआ। दो दिवसीय हारमनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि नेमकेयर हॉस्पिटल्स प्रा. लि. के सीईओ और प्रबंध निदेशक डॉ हितेश बरुआ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाला, संयुक्त सचिव रतन गोयल व नवल किशोर मोर, स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रीना भौमिक, उपप्राचार्य सरवरी दास सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति के कार्यकारणी सदस्य कृष्ण कुमार जालान, अरुण शर्मा, विनोद मोर, कैलाश नाथ मित्तल, अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थियों सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को वार्षिक शैक्षणिक पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान स्कूल की विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों पर एक शानदार पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रदर्शित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. हितेश बरुआ द्वारा ‘शिशु ज्योति’ नामक स्कूल की वार्षिक पत्रिका के 26वें संस्करण का विमोचन किया गया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रीना भौमिक ने अपने संबोधन में उपस्थित अतिथियों सहित सभी का स्वागत किया। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रबंधन समिति के सचिव प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार जैन ने प्रस्तुत की। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि स्कूल ने पूरे समय अच्छे शैक्षणिक परिणाम बनाए रखे हैं।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में वार्षिक समारोह में प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि डॉ. हितेश बरुआ ने विद्यार्थियों की भावना और आत्मविश्वास की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों में सर्वश्रेष्ठ लाने के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए स्कूल अधिकारियों को भी बधाई दी।
स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की, जिसमें सांस्कृतिक विविधता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, अतुल्य भारत जैसे विषय शामिल थे। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई शानदार सजावट, कला और कलाकृतियां देखने लायक थीं। स्कूल की उपप्राचार्य श्रीमती सरबरी दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *