alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

असम भाषिक संख्यालघु उन्नयन बोर्ड ने पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच को प्रदान की दो एंबुलेंस

थर्ड आई न्यूज

होजाई से निखिल कुमार मुन्दड़ा

असम भाषिक संख्यालघु उन्नयन बोर्ड ने पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच को दो एंबुलेंस प्रदान की। असम भाषिक संख्यालघु उन्नयन बोर्ड के अध्यक्ष शिलादित्य देव ने उक्त एम्बुलेंस की चाबी गुवाहाटी स्थित नेहरू स्टेडियम में बृहस्पतिवार को आयोजित एंबुलेंस वितरण कार्यक्रम में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जलान को सोंपी । गौरतलब है कि मारवाड़ी युवा मंच की होजाई शाखा व मानकचार शाखा को एक-एक एम्बुलेंस स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने हेतु प्रदान की गई है। इस मौके पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए असम भाषिक संख्या लघु उन्नयन बोर्ड के अध्यक्ष शिलादित्य देव ने कहा असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में असम निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने असम भाषिक संख्यालघु उन्नयन द्वारा किए जा रहे विकास मूलक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं एंबुलेंस वितरण समारोह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आज हमने चार एंबुलेंस प्रदान की है जिसमें से दो एंबुलेंस पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की दो शाखाओं को व एक-एक एम्बुलेंस भारत सेवाश्रम संघ होजाई व राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन, होजाई को प्रदान की गई। वहीं, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने असम सरकार के साथ-साथ असम भाषिक संख्यालघु उन्नयन बोर्ड के अध्यक्ष शिलादित्य देव को धन्यवाद दिया और कहा कि मारवाड़ी युवा मंच ने सदैव समाज सेवा को प्रथम प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि कि हमारी और भी शाखाओं के लिए हम एंबुलेंस सेवा हेतु प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी शाखाओं से अनुरोध किया कि जिनके पास एंबुलेंस सेवा है और जिन्हें अभी प्राप्त हुई है कि वे सुचारू रूप से इस सेवा को जारी रखे जिसे जनमानस इसका लाभ उठा सके। इस दौरान कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री सुभाष सुराना, गौतम गोयनका, मारवाड़ी युवा मंच होजाई शाखा के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य निखिल कुमार मूंदड़ा,मारवाड़ी युवा मंच के मॉडल एच के उपाध्यक्ष नथमल बोथरा, मानकचार शाखा से आयुषी अग्रवाला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *