बांग्लादेश में प्रताड़ित किए जा रहे हैं हिंदू : होजाई में लोगों का फूटा गुस्सा, विरोध प्रदर्शन
थर्ड आई न्यूज
होजाई से निखिल कुमार मुन्दड़ा
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं व उनके पूजा स्थलों पर हो रहे हमलों को लेकर होजाई में जिला मुख्यालय श्रीमंत शंकरदेव नगर स्थित आयुक्त कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन का आयोजन लोक जागरण मंच की जिला कमेटी की ओर से किया गया था। विरोध प्रदर्शन में, होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष, लामडिंग के विधायक शिबू मिश्रा और पूर्व विधायक शिलादित्य देव, हबीब मोहम्मद चौधरी, अमर ज्योति सैकिया सहित कई विशिष्ट जन शामिल हुए। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने जमकर बांग्लादेश की घटनाओं के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जिला आयुक्त के माध्यम से बांग्लादेश सरकार को एक ज्ञापन भेजा।