Sensex Closing Bell: लगातार पांचवें दिन बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 809 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के पार
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l आरबीआई की नीति समीक्षा की घोषणा से एक दिन पहले गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन बढ़त दर्ज की गई और यह 809 अंक चढ़ गया। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 809.53 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 81,765.86 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 1,361.41 अंक या 1.68 प्रतिशत बढ़कर 82,317.74 पर पहुंच गया, लेकिन निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण बंद होने से पहले के सत्र में बढ़त कम हो गई। रुपया सर्वकालिक निम्नतम स्तर से उबरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे बढ़कर 84.72 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी 240.95 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 24,708.40 पर पहुंच गया। विश्लेषकों ने कहा कि आईटी शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी के चलते बेंचमार्क सूचकांकों ने पांचवें दिन भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, इंफोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा में सर्वाधिक लाभ रहा। एनटीपीसी और एशियन पेंट्स पिछड़ गए।