नगांव में आगामी पांच को भजनों की गंगा बहायेंगे लखबीर सिंह लक्खा,उत्सव की तैयारियां शुरू
थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
नव-वर्ष की पहली जनवरी की 5 तारीख़ को शहर के खुटीखटिया स्थित अच्युत फार्मर्स (रेडियो सेंटर के नजदीक) में शहर की धार्मिक संस्था उत्सव के तत्वावधान में “एक शाम श्री बालाजी महाराज के नाम” के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गयी है। इस संदर्भ में उत्सव की तरफ़ से करन अग्रवाल,विनायक अग्रवाल और चाहत पौद्दार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस विशाल भजन संध्या के कार्यक्रम में इस बार विश्व प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा द्वारा बाबा बजरंगबली के दरबार में भजनों की हाजिरी दी जाएगी I बताया गया कि दुल्हन की तरह से सुसज्जित दरबार में सालासर मंदिर के निज मंदिर पुजारी अजय पुजारी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही गुवाहाटी से आमंत्रित विशाल बजाज कीर्तन में अपनी मधुर भजनों की वाणी से बाबा के दरबार में प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस तरह रखी गई है कि कार्यक्रम स्थल तक भक्तों के पहुँचने हेतु शहर के हैबरगांव पुलिस स्टेशन और लावरोड स्थित बाबोसा मंदिर से वाहनों की व्यवस्था की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 3000 से भी ज्यादा लोगों के साथ विशेष रूप से आमंत्रित वीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमे अलग से मीडिया गैलरी भी बनाई जाएगी। कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से शुरू होगा जो की रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा। भजनों के इस विशेष कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम स्थल की सजावट और दिव्यजोत का प्रज्वलन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।कार्यक्रम के पश्चात भक्त अमृत भंडारे का भी आनंद ले पाएंगे।लखबीर सिंह लक्खा के आगमन को देखते हुए शहर के लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।