नगांव: करोड़ों की ठगी कर एजेंसी फरार, सस्ती सामग्री खरीदने के चक्कर में लोगों के करोड़ों डूबे
थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
हैबरगांव थाने के नजदीक पास के नाम घर रोड पर पिछले कई दिनों से व्यवसाय कर रही अनंत एजेंसी ने अपने प्रतिष्ठान में अचानक ताला लगा दिया, जिसके चलते सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपए डूब जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह एजेंसी लोगों को कम कीमत पर एडवांस लेकर एक निश्चित अवधि के बाद सामग्री मुहैया करवाती थी I इसके एवज में लोगों से सामग्री का आधा भुगतान पहले ही वसूल कर लिया जाता था I बताया गया कि बिना ट्रेड लाइसेंस और जीएसटी पंजीकरण के जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर यह एजेंसी बेरोकटोक पिछले महीने से चल रही थी I अपनी खास पेशकश के चलते इसने आसपास के गांव में काफी नाम कमा लिया था। आधे मूल्य पर सामान खरीदने के लालच में लोगों ने कंपनी को काफी पैसे दे दिए थे I आज सुबह जब अचानक ताला देखा गया तब लोगों के होश उड़ गए और सैकड़ो की संख्या में लोग इस प्रतिष्ठान के बाहर जमा हो गए। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई । लोगों का कहना था कि जिस जगह यह एजेंसी किराए पर दी गई है, वह प्रतिष्ठान नहीं बल्कि एक घर है I कंपनी को बगैर एग्रीमेंट जगह भाड़े में देने के कारण जमीन का मालिक भी संदेह के घेरे में है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपनी छानबीन शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक भगोड़ी एजेंसी के सामने सुरक्षा बलों की तैनाती थी और सूत्रों के मुताबिक यह मामला करोड़ों की ठगी का है।