आगामी 18 को पहली बार धुबड़ी आ रहे हैं देश के लोकप्रिय कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, ‘नृत्यांगन’ की पहल पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
थर्ड आई न्यूज
धुबड़ी से रविन्द्र तोदी
सांस्कृतिक व सामाजिक गोष्ठी नृत्यांगन की पहल पर ऐतिहासिक नगरी धुबड़ी में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है। “हास्य रस से भरपूर कविताओं की एक शाम” शीर्षक के तहत आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देश के जाने-माने कवि व लेखक पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा पहली बार धुबड़ी आ रहे हैं। इसके अलावा सम्मेलन में कविताओं के जरिए शमां बांधने के लिए सुप्रसिद्ध हास्य कवि डॉ प्रतीक गुप्ता व विनोद पाल को भी आमंत्रित किया गया है। धुबड़ी में पहली बार इस तरह के कवि सम्मेलन के भव्य आयोजन को लेकर समाज के लोगों में जबरदस्त उत्सुकता का भाव देखा जा रहा है। आयोजन की महत्ता व भव्यता को ध्यान में रखकर नृत्यांगन की टीम व सदस्य दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं I इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजक दीपांकर मजुमदार ने आज यहां बताया कि यह हम सब के लिए अति गौरव का विषय है कि आगामी 18 जनवरी को देश के सर्वाधिक सम्मानित व लोकप्रिय कवि पहली बार धुबड़ी आ रहे हैं। उनके सम्मान में किसी भी तरह की त्रुटि न रह पाए इसे ध्यान में रखकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। साथ ही आयोजन स्थल जिला पुस्तकालय सभागार में कवि प्रेमी दर्शकों व आम श्रोताओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसे लेकर नृत्यांगन गोष्ठी के सदस्य पूरी लगन के साथ कार्य कर रहे हैं। मालूम हो कि इतने बड़े स्तर पर कवि सम्मेलन का आयोजन धुबड़ी में पहली बार हो रहा है। आयोजन की सफलता की बात को ध्यान में रखकर नृत्यांगन गोष्ठी ने साहित्य कला,कविता,लेखन में रुचि रखने वालों के साथ साथ समाज के सभी आम सदस्यों से भी व्यापक स्तर पर सहयोग की अपील की है। मालूम हो कि असम राज्य नागरिक सेवा अधिकार आयोग के आयुक्त व वरिष्ठ समाजसेवी विमल ओसवाल के नेतृत्व में नृत्यांगन गोष्ठी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आज आयोजन स्थल का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।