मारवाड़ी युवा मंच की बरपेटा रोड शाखा ने मनाया गणतंत्र दिवस
थर्ड आई न्यूज
बरपेटा रोड I मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा ने गणतंत्र दिवस समारोह श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में आयोजित किया । शाखा अध्यक्ष बिनीत हरलालका एवं प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान द्वारा प्रातः 8:50 बजे शाखा सदस्यों एवं समाज बंधुओं के समक्ष राष्ट्रीय झंडा फहराया गया। इसके बाद सभी ने राष्ट्रीय गान गाया एवं भारत माता की जय के नारे लगाए। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष बिनीत हरलालका ने अपना संबोधन दिया एवं गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने अपने संबोधन से सभी को राष्ट्रीय संविधान के मूल तथ्यों के विषय में बतलाया I शाखा के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर निर्मल कुमार जैन, भैरू शर्मा, दीपक बैंगानी , तेरापंथ समाज के अध्यक्ष शुभव डागा और समाज सेवी इंदर चंद बांठिया ने भी अपना संबोधन दिया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया I कार्यक्रम के दौरान बरपेटा रोड के छात्र-छात्राओं एवं युवक युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके अतुलनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया I कार्यक्रम का संचालन संयोजिका प्रियंका चौधरी एवं संयोजक दीपक सिमलिया द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सहलाकार प्रमोद अग्रवाल एवं सदस्य राहुल अग्रवाल का बहुत बड़ा सहयोग रहा।