जेसीआई बरपेटा रोड ने मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों को प्रदान की खाद्य सामग्री और स्टेशनरी

थर्ड आई न्यूज
बरपेटा रोड I जेसीआई बरपेटा रोड के सदस्यों ने अपने गोद लिए गए स्कूल मधुलीझार दक्षिण माचुआगांव एल.पी. स्कूल, बरपेटा रोड के बच्चों और शिक्षकों के साथ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर जेसीआई बरपेटा रोड की पूर्व अध्यक्षा ममता बांठिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । उनके साथ आशा सराफ (कोषाध्यक्ष), अतुल तुलस्यान और क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे । इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय कार्यक्रम संयोजक मधु सुलतानिया को जाता है I
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच खाद्य सामग्री और स्टेशनरी का वितरण किया गया I इसके अलावा बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक विशेष योग सत्र का भी आयोजन किया गया। इस सत्र का नेतृत्व जीवन विज्ञान प्रशिक्षक ममता बांठिया ने किया। सत्र में बच्चों को शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक और भावात्मक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया गया ।
जेसीआई बरपेटा रोड के इस प्रयास ने न केवल बच्चों में राष्ट्रीय पर्व के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि उनके जीवन में सकारात्मकता और स्वास्थ्य के प्रति संजीदगी की भावना को भी प्रोत्साहित किया।