Assam: गौरव गोगोई की पत्नी के मामले में बड़ा खुलासा, सीएम शर्मा बोले- 18 बार भारत आया था पाकिस्तानी अली तौकीर शेख

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी नागरिक से जुड़े होने के मामले बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख 18 बार भारत आया था। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीएम शर्मा ने दावा किया कि मामले की प्रारंभिक जानकारी कांग्रेस के लिए बेहद घातक है और असम की राजनीति पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
सीएम ने कहा कि तीन दिन में असम पुलिस की एसआईटी ने जांच के दौरान पाया कि अली तौकीर शेख ने 18 बार भारत का दौरा किया था। यह पता चल जाएगा कि उसे किसने बुलाया था और रोका था? प्रारंभिक जांच में जो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं इसका असम की राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी में जो तथ्य सामने आए हैं वे कांग्रेस के लिए बेहद घातक हैं। मैं विधानसभा में एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में यह कह रहा हूं। मैं असम विधानसभा से वादा करता हूं कि हम अली शेख के नेटवर्क को तोड़ देंगे। हमें तीन महीने का वक्त दें। हम अगस्त के सत्र में सब कुछ बताएंगे। जांच के नतीजे कुछ लोगों के लिए परेशानी बन सकते हैं।
सीएम ने कहा कि शेख जलवायु कार्रवाई समूह में काम करता था, लेकिन उसके ट्वीट और सोशल मीडिया गतिविधियां असम के प्रवासियों पर केंद्रित थीं। यह भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश है।
एसआईटी कर रही जांच :
असम के सीएम और भाजपा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ पर पाकिस्तान और उसकी बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाया है। असम पुलिस ने सोमवार को पाकिस्तान के नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की थी, जो असम और भारत के आंतरिक मामलों पर सोशल मीडिया पर टिप्पणियां कर रहा था। अली तौकीर शेख, जो पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार हैं और एलिजाबेथ कॉलबर्न के पूर्व सहकर्मी भी हैं, के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
गोगोई और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा नहीं :
असम कैबिनेट ने रविवार को फैसला लिया था कि गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज किया जाएगा, लेकिन पाकिस्तान के नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया। सीएम शर्मा ने रविवार को नरम रुख अपनाते हुए कहा था कि गौरव गोगोई को बड़े ‘एंटी-इंडिया’ साजिश में फंसाया या ब्लैकमेल किया जा सकता है और इसके लिए उन्होंने उनके लिए सहानुभूति व्यक्त की थी। सीएम ने कहा था कि सरकार केंद्र से इस बात की जांच करने का अनुरोध करेगी कि ब्रिटिश नागरिक होते हुए भी एलिजाबेथ कोलबर्न ने लोकसभा चुनावों में प्रचार किया था या नहीं। उन्होंने कहा था कि मैंने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करने की शपथ ली है और इसे किसी भी हालत में बनाए रखूंगा। यह राजनीति या व्यक्तिगत संबंधों से ऊपर है, यह हमारे देश की बात है।
यह है विवाद :
गौरतलब है कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई इन दिनों विवाद में है। दरअसल सीएम हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एलिजाबेथ गोगोई की विदेशी नागरिकता पर सवाल उठा रहे हैं और उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से लिंक होने का आरोप लगा रहे हैं। भाजपा ने गौरव गोगोई के भी साल 2015 में पाकिस्तान के तत्कालीन उच्चायुक्त से मिलने पर भी सवाल उठाए। हालांकि गौरव गोगोई ने सीएम के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि सीएम अपने ऊपर लगे आरोपों से ध्यान बंटाने के लिए उन पर और उनके परिवार पर आरोप लगा रहे हैं।