आध्यात्मिक गुरु ने किया था सुशांत की आत्मा से बात करने का दावा, कहा- ‘वो अभी भी यहीं हैं’

थर्ड आई न्यूज
मुंबई. बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो अभी भी अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाए हुए है. एक्टर की मौत की गुत्थी तो सुलझ नहीं पाई और अभी भी इसकी जांच चल रही है. एक्टर के फैंस से लेकर उनके परिवार वालों ने कई बार ऐसा कहा है कि उन्हें एक्टर की मौजूदगी महसूस होती है. वहीं, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आध्यात्मिक गुरु ये कह रही है कि पिछले 2 सालों से वो सुशांत की आत्मा से बात कर रही है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा-
‘आंखें खुली तो पास थी सुशांत की आत्मा’ :
आध्यात्मिक गुरु, साइकिक और मीडियम डॉ. मनमीत कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से हुई बातचीत के बारे में बात की थी. ये वीडियो इन दिनों काफी ज्यादा देखा जा रहा है. डॉ. मनमीत कुमार ने बताया कि जब वो सुशांत से की आत्मा से पहली बार मिली थी तो उस वक्त वो योग कर रही थी. जहां उन्होंने आंखें खोली तो उनके पास सुशांत की आत्म बैठी हुई थी. पहले तो वो डर गई थी, लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि ये सुशांत की आत्मा है. उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर की आत्मा ने उनसे क्या कहा.
क्या चाहती है सुशांत की आत्मा :
डॉ. मनमीत कुमार ने इस पॉडक्ट में अपनी और सुशांत सिंह की बातचीत के बारे में भी बताया. एक्टर की आत्मा ने मनमीत से कहा था, ‘आप मेरी कहानी क्यों सबको नहीं बता रही हैं?’ वहीं, उन्होंने बताया कि एक्टर की चाहत है कि ‘कोई उनके सच के ऊपर किताब लिखे’ इसके अलावा मनमीत ने कहा- ‘सुशांत सिंह राजपूत अभी यहीं हैं, उनकी आत्मा दुनिया से गई नहीं है, इसके पीछे की वजह न सिर्फ उनकी रहस्यमयी मौत है, बल्कि लोगों का प्यार भी उन्हें इमोशनली यहां से जोड़े हुआ है.’