महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी गठित, अग्र वंशजों को एकजुट करना होगी प्राथमिकता

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । पूर्वोत्तर में अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नगर के होटल में आयोजित की गई। यह सभा नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज जालान की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिन्हें गत 23 जनवरी को वर्ष 2025-28 के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया था। इस अवसर पर ट्रस्ट के लगभग 185 सदस्यों में से 80 ट्रस्टी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में अध्यक्ष मनोज जालान ने सभी ट्रस्टियों का स्वागत किया और अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष मनोज जालान, निवर्तमान अध्यक्ष रामावतार बुड़ाकिया, उपाध्यक्ष आनंद पोद्दार, पवन अग्रवाला और विनोद क्याल, सचिव सुनील अग्रवाल, संयुक्त सचिव राजेंद्र गुप्ता, गोविंद खेतान, मनोज भजनका, विजय अग्रवाल व अजय गुप्ता, तथा कोषाध्यक्ष के रूप में विनोद गोयनका को शामिल किया गया।
इसके अतिरिक्त, ट्रस्ट के सलाहकार मंडल के रूप में कैलाश लोहिया, डी.पी. बजाज, अशोक धानुका, रमेश गोयनका, नवीन सिंघल, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप भड़ेच, ऋषि गुप्ता, बसंत मित्तल व संजय खेतावत के नामों की घोषणा की गई।
एकता और विकास होगा प्राथमिक लक्ष्य :
अध्यक्ष मनोज जालान ने अपने संबोधन में कहा कि असम सहित समस्त पूर्वोत्तर में अग्र वंशजों को एकजुट कर, उन्हें एक मंच पर लाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपने कार्यकाल के विजन को साझा करते हुए बताया कि पामोही स्थित ट्रस्ट की भूमि पर एक बहुउद्देशीय भवन का निर्माण उनकी सर्वोच्च योजनाओं में से एक है। यह भवन समाज के सभी वर्गों के लिए उपयोगी होगा, जहाँ सांस्कृतिक, मांगलिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सुगमता से किया जा सकेगा। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्होंने सभा के समक्ष भवन निर्माण और आवश्यक सुविधाओं के विकास का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित ट्रस्टियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समर्थन दिया।
भवन निर्माण के लिए उदार अनुदान की घोषणा :
आनंद पोद्दार, जो कि जाने-माने समाजसेवी और उद्योगपति हैं, ने इस सार्थक पहल का समर्थन करते हुए भवन निर्माण हेतु अनुदान देने की घोषणा की। उनकी इस उदारता के लिए सभा में उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समाज को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान :
बैठक के दौरान यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गुवाहाटी में रहने वाले लगभग 10,000 अग्रवाल परिवारों को ट्रस्ट से जोड़ने के लिए एक व्यापक सदस्यता अभियान शीघ्र चलाया जाएगा।
विराट रूप में मनाया जाएगा होली उत्सव :
महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल पर पहली बार अग्रवाल सभा गुवाहाटी, महाराजा अग्रसेन शिक्षा कोष और अग्रवाल युवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 9 मार्च को पामोही स्थित ट्रस्ट की भूमि पर महाराजा अग्रसेन होली उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में अजय पोद्दार को नियुक्त किया गया है। सभा का संचालन मनोज भजनका ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुनील अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।