लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी स्मार्ट सिटी ने जरूरतमंदों के बीच आहार और होली उपहार वितरित किए

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी स्मार्ट सिटी ने अपनी सामाजिक सेवा की पहल के तहत स्थानीय फटासील स्थित जलाराम मंदिर में जरूरतमंदों के लिए आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। क्लब की अध्यक्ष लायन श्वेता अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना था।
कार्यक्रम की संयोजिका लायन निधि अग्रवाल ने बताया कि आगामी होली उत्सव के मद्देनजर बच्चों के बीच गुलाल, पिचकारी और चॉकलेट का भी वितरण किया गया, जिससे बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई।
क्लब की सचिव लायन मधु खाखोलिया ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के माध्यम से 82 बच्चों को लाभान्वित किया गया। वहीं, कार्यक्रम की सफलता में लायन रेशमा अग्रवाल की विशेष भूमिका रही।
क्लब के प्रवक्ता लायन योगेश खाखोलिया ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।