World Bank: विश्व बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति उत्साहित, एडवांटेज असम में देश की क्षमता पर जताया भरोसा

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I विश्व बैंक ने बुधवार को भारतीय अर्थव्यवस्था में दृढ़ विश्वास व्यक्त किया और सभी से देश में आकर निवेश करने की अपील की। एडवांटेज असम 2.0 बिजनेस समिट में बोलते हुए विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्टे तानो कोउमे ने कहा कि विकास में मामूली गिरावट के बावजूद, ऋणदाता भारत की आर्थिक संभावनाओं के बारे में आशावादी बना हुआ है।
उन्होंने कहा, “हम इस समय भारत की वृद्धि को लेकर चिंतित नहीं हैं। हम भारत को लेकर बहुत आशावादी हैं और आशावादी बने रहेंगे।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आर्थिक विकास में एक प्रतिशत का उतार-चढ़ाव विश्व बैंक के सकारात्मक दृष्टिकोण को नहीं बदलता।
उन्होंने कहा, “यदि कोई हालिया आंकड़ों से चिंतित है, तो हम कहना चाहेंगे कि चिंता न करें। भारत दुनिया में चमकता हुआ प्रकाश है। यदि आप निवेश करना चाहते हैं, तो यहां आएं और निवेश करें। भारत की वृद्धि इसे निवेश के लिए उपयुक्त स्थान बनाती है।” चालू वित्त वर्ष के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दिसंबर 2024 में आर्थिक वृद्धि का अनुमान 7.2 प्रतिशत लगाया है, जबकि 2023-24 में यह 8.2 प्रतिशत है।