श्री श्याम सत्संग मंडल का 56वां वार्षिक महोत्सव प्रारंभ, साधना मंदिर में गूंजे भजनों के सुर, श्रद्धा और भक्ति की बही गंगा

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। श्री श्याम सत्संग मंडल, गुवाहाटी के तत्वावधान में खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु का दो दिवसीय 56वां वार्षिक महोत्सव सोमवार से भव्य रूप से प्रारंभ हुआ। फैंसी बाजार के एमएस रोड स्थित साधना मंदिर प्रांगण में आयोजित इस गौरवशाली महोत्सव में बाबा का भव्य फूलों का दरबार सजाया गया, जिसमें शीश के दानी श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

भक्ति के दीप और भजनों की संगीतमय गूंज :
महोत्सव का शुभारंभ अखंड ज्योत प्रज्वलित कर एवं बाबा की महाआरती के साथ हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके बाद श्री श्याम सत्संग मंडल सहित कई प्रतिष्ठित भजन मंडलियों ने भक्तिमय अष्ट प्रहर संकीर्तन प्रस्तुत किया। इस दौरान श्री हनुमत आराधिका समिति सहित महानगर की अग्रणी मंडलियों ने भजनों से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।

शाम 7 बजे से रुकनसर धाम, रामगढ़ शेखावाटी से आए कैलाश नाथ महाराज के पावन सान्निध्य में भजन सम्राट गुलाब नाथ महाराज और प्रसिद्ध गायक राहुल सांवरा सहित कई आमंत्रित कलाकारों ने अपने मधुर भजनों से बाबा के दरबार को संगीतमय किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्थानीय गायक कलाकारों की भक्ति संध्या :
इस भक्तिमय संध्या को और भी दिव्यता प्रदान करने के लिए स्थानीय गायक जगदीश महतो, गणेश कनोई, विनोद अग्रवाल और मयंक शर्मा ने भी भजन प्रस्तुत किए, जिनकी भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। देर रात तक भक्तों ने श्याम प्रभु के भजनों का आनंद लिया और भक्ति रस में डूबे रहे।

महोत्सव का समापन और भव्य भंडारे की तैयारी :
महोत्सव के दूसरे दिन, 11 मार्च को हवन और पूर्णाहुति के पश्चात दोपहर 12:30 बजे बाबा की महाआरती की जाएगी। इसके उपरांत छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

सभी श्रद्धालुओं के लिए आमंत्रण :
आयोजकों ने समस्त धर्मपरायण लोगों से इस भक्तिमय महोत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया। आयोजन की भव्यता को सुनिश्चित करने के लिए मंडल के सभी सदस्य पूर्ण समर्पण के साथ जुटे हुए हैं।

यह भक्ति, श्रद्धा और सेवा का संगम, भक्तों को श्री श्याम प्रभु की कृपा से सराबोर करने वाला एक अनुपम आध्यात्मिक अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *