होलिकोत्सव 2025: फागण रो समागम में रंगों की उमंग और सांस्कृतिक उल्लास

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I गुवाहाटी में होली का उल्लास और सांस्कृतिक रंगों की छटा बिखेरते हुए श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी द्वारा “होलिकोत्सव 2025 – फागण रो समागम” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में दिनांक 11 मार्च 2025 को एम. एस. रोड स्थित भगवान महावीर धर्मस्थल में आयोजित किया गया, जिसमें समाजबंधुओं ने प्रेम, एकता और सांस्कृतिक धरोहर को आत्मसात करते हुए उल्लासपूर्वक भाग लिया।
दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण :
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस पावन अवसर पर होली टोली के शंकर बिड़ला, राजेश शर्मा, प्रभात शर्मा, नरेंद्र सोनी, रंगीलो राजस्थान के संदीप जांगिड़, अरविंद शर्मा एवं श्री दिगंबर जैन पंचायत के चेयरमैन महावीर छाबड़ा, अध्यक्ष महावीर गंगवाल, मंत्री बीरेंद्र सरावगी और यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष सौरभ जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद यूथ फेडरेशन की पुरुष एवं महिला शाखा तथा प्रीति सेठी द्वारा मधुर मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन विकास बिनायकया ने किया।
रंगों और संस्कृति से सराबोर प्रस्तुतियाँ :
होली मिलन समारोह के अंतर्गत समाज के बच्चों, युवतियों एवं महिलाओं ने पारंपरिक होली गीतों और रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों से संपूर्ण वातावरण को उल्लासमय बना दिया। श्री दिगंबर जैन पंचायत ने सभी आमंत्रित कलाकारों का पारंपरिक दुपट्टा पहनाकर ससम्मान अभिनंदन किया।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण “होली टोली” और “रंगीलो राजस्थान” की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं। राहुल जोशी, संदीप जोशी, संदीप जांगिड़, अंकित कुंडलिया एवं उनकी टीम ने शानदार लोक संगीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। वहीं, शंकर बिरला, राजेश शर्मा, प्रभात शर्मा, प्रमोद जी एवं उनकी टीम ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चंग की थाप और लोक संगीत की मधुर लहरियों पर समाजबंधु आनंदित होकर झूमने लगे।
समाज का सहयोग एवं आयोजकों का योगदान :
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में निर्मल जैन, विपिन सोगानी, सौरभ जैन, बिकाश बिनायकया, सुशील ठोलिया, भरत बड़जात्या, अमित बाकलीवाल, जीतू पांड्या, जितेंद्र गंगवाल, नवीन बड़जात्या, आशीष जैन, अरमान सरावगी, प्रीति सेठी एवं यूथ फेडरेशन के समस्त सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
होली के रंगों में एकता और प्रेम का संदेश :
श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष सौरभ जैन (अजमेरा) ने सभी समाजबंधुओं को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा—”यह पर्व केवल रंगों का नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सौहार्द और स्नेह को और अधिक प्रगाढ़ करने का अवसर है। हम सब मिलकर समाज में एकता, भाईचारे और प्रेम की भावना को और सुदृढ़ करें। फागण समागम और होली का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद लेकर आए। होली मंगलमय हो!”
समाजबंधुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी और रंगों की इस अनुपम छटा ने “होलिकोत्सव 2025” को अविस्मरणीय बना दिया।