शहीदों को श्रद्धांजलि: मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए मोमबत्तियां जला देश की भावनाओं को दिया स्वर
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I कश्मीर के पहलगाम में कल हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी शाखा ने शनि मंदिर चौराहे पर मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष आशीष जैन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “यह हमला न केवल मानवता पर बल्कि राष्ट्र की आत्मा पर आघात है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह ऐसे हमलों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे।”
निवर्तमान अध्यक्ष राहुल शर्मा ने इसे “अक्षम्य अपराध” बताते हुए कहा, “हम मांग करते हैं कि एक-एक आतंकवादी को खोजकर उसे कठोरतम दंड दिया जाए और आतंकवाद की जड़ों को पूरी तरह समाप्त किया जाए।”
गुवाहाटी नगर निगम के पार्षद प्रमोद स्वामी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों को मौत के घाट उतारना सभ्यता को कलंकित करने वाला कृत्य है। हम इस नृशंसता के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं।”
कार्यक्रम में मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, संपत मिश्र, सचिव दीपक जैन, प्रियांक जालान, मोहित सिकरिया, विकास साह, आलोक सिंथोलिया, जनसंपर्क संयोजक लखन वर्मा, रमेश पारीक सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शांति, एकता और आतंकवाद के उन्मूलन की प्रतिज्ञा दोहराई।
मोमबत्तियों की लौ के साथ जब संवेदनाएं उमड़ीं, तो गुवाहाटी की इस शाम ने शहीदों के प्रति पूरे देश के आभार और संकल्प को स्वर दे दिया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">