राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति द्वारा मजदूर दिवस पर सेवा कार्य
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I मजदूर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति ने गुवाहाटी महानगर स्थित गल्ला पट्टी क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के लिए सेवा कार्यों का आयोजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ने मजदूर को नज़र का चश्मे, कान की मशीनें लगवाई और साथ ही स्वादिष्ट भोजन एवं आइसक्रीम वितरित की गई।
समिति द्वारा गल्ला पट्टी के प्रतिष्ठित व्यापारी अनिल थर्ड का विशेष सम्मान भी किया गया। यह संस्था प्रतिवर्ष मजदूर दिवस पर जरूरतमंद श्रमिकों के लिए उपयोगी वस्तुओं का वितरण करती आ रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष सारिका अग्रवाल ने की। इस आयोजन को सफल बनाने में अंजू वर्मा, मधु अग्रवाल, उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनीता क्याल तथा सलाहकार संगीता बड़जात्या एवं मीनाक्षी शर्मा,उषा सांखला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">