निर्जला एकादशी पर जेसीआई बरपेटा रोड ने दिखाया सेवा का सुंदर उदाहरण

थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड I निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर 6 जून 2025 को जेसीआई बरपेटा रोड द्वारा एक खास “दान प्रोजेक्ट” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा गोद लिए गए मधुलीझर दक्षिण मछुआगांव एल.पी. स्कूल (होटापारा गांव) में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के लगभग 100 बच्चों, शिक्षकों और स्टाफ को पानी की बोतलें, फलों का जूस, बिस्किट और केक वितरित किए गए। गर्मी के इस मौसम में यह छोटा सा प्रयास बच्चों के लिए राहत और खुशी लेकर आया। बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान ने इस सेवा को और भी अर्थपूर्ण बना दिया।

इस आयोजन का नेतृत्व अध्यक्ष जेसी राधिका मोर ने किया। उनके साथ सचिव जेसी आयुषी केडिया, कोषाध्यक्ष जेसी आशा साराफ, निर्वतमान अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका, सदस्य जेसी मुस्कान जैन, जेसी अतुल तुलस्यान और जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया।

कार्यक्रम के दौरान सदस्य जेसी अतुल तुलस्यान ने विद्यालय में आवश्यकता अनुसार सीलिंग फैन दान करने की सहमति दी, जो बच्चों के लिए आगे चलकर बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। यह एक और उदाहरण है कि कैसे जेसीआई बरपेटा रोड समाज की छोटी-छोटी जरूरतों को भी संवेदनशीलता के साथ पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहता है।

जेसीआई बरपेटा रोड समय-समय पर अपने गोद लिए स्कूल में इस प्रकार के सेवाभाव से भरे प्रोजेक्ट्स करता रहता है, जिससे समाज में सहयोग, संवेदना और सकारात्मकता का संदेश जाता है।

एक छोटी सी पहल – पानी से राहत, जूस से ऊर्जा और मिठास से खुशियाँ – यही इस प्रोजेक्ट का असली मकसद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *