बिज़नेस की कचौरी : जेसीआई बरपेटा रोड द्वारा आयोजित प्रेरणादायक सेमिनार

थर्ड आई न्यूज
बरपेटा रोड, 17 जून ।
जेसीआई बरपेटा रोड के तत्वावधान में बिग बाइट्स बैंक्वेट हॉल में एक अनूठे और प्रेरणास्पद सेमिनार “बिज़नेस की कचौरी” का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण सत्र में लगभग 40 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें नवोदित उद्यमी, व्यवसाय में रुचि रखने वाले युवा, जेसीआई सदस्य एवं आमंत्रित अतिथि शामिल थे।
इस सत्र का संचालन सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय प्रशिक्षक, लेखक एवं ज़ोन 25 के संस्थापक ज़ोन प्रेसिडेंट जेसी सेनेटर मनीष खाटुवाला ने किया। मनीष जी की जोशीली प्रस्तुति शैली, हास्यपूर्ण संवाद और व्यावहारिक अनुभवों से परिपूर्ण इस सत्र ने उपस्थितजनों को न केवल ज्ञान से समृद्ध किया, बल्कि उन्हें सोचने और सीखने की नई दिशा भी प्रदान की।
“बिज़नेस की कचौरी” थीम के माध्यम से उन्होंने आज के प्रतिस्पर्धात्मक व्यावसायिक परिदृश्य में सफलता अर्जित करने के लिए आवश्यक मानसिकता, आदतों एवं नवाचार की आवश्यकता को सहज और रोचक शैली में समझाया। उन्होंने जुनून, धैर्य और योजना को व्यावसायिक सफलता के तीन मूल स्तंभ बताते हुए जीवन से जुड़ी प्रेरक कहानियों और अनुभवों के माध्यम से विचारों को और अधिक प्रभावशाली बनाया।
सेमिनार की शुरुआत जेसीआई बरपेटा रोड की अध्यक्ष जेसी राधिका मोर के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए संगठन की शिक्षा एवं नेतृत्व निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कोषाध्यक्ष जेसी आशा सराफ ने प्रशिक्षक का आत्मीय स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की सफलता में उपाध्यक्ष (ट्रेनिंग) जेसी पिंकी सराफ और उपाध्यक्ष (ग्रोथ एंड डेवलपमेंट) जेसी गुंजन शर्मा का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन की संकल्पना, समन्वय और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सेमिनार के समापन अवसर पर सचिव जेसी आयुषी केडिया ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षक एवं आयोजन समिति के प्रति आभार प्रकट किया।
प्रशिक्षण के उपरांत जेसीआई ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को जेसीआई के उद्देश्य, वैश्विक दृष्टिकोण एवं सामाजिक योगदान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन नेटवर्किंग लंच के साथ हुआ, जिसमें सहभागियों ने आपसी संवाद और सहयोग को प्रोत्साहित किया।
“बिज़नेस की कचौरी” न केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम था, बल्कि यह विचारों, प्रेरणा और सहभागिता से भरपूर एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। यह आयोजन जेसीआई बरपेटा रोड की उस सतत प्रतिबद्धता को सशक्त करता है, जिसके अंतर्गत वह समुदाय में उद्यमशीलता, नेतृत्व और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने हेतु निरंतर सक्रिय है।