लायंस क्लब गुवाहाटी उमंग ने मेधावी छात्राओं को उपहार स्वरूप दी साइकिलें, नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई छात्राओं का सम्मान

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 16 जून। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग द्वारा महिलाओं को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित नि:शुल्क शिक्षा परियोजना के अंतर्गत इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण चार मेधावी छात्राओं को साइकिल भेंट कर सम्मानित किया गया।
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी सुनीता पारीक ने जानकारी दी कि क्लब की अध्यक्ष पायल चड्ढा के नेतृत्व में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जुम्मा विश्वास, मुमताज बेगम, लूना फुकन और हर्षित सिन्हा को साइकिल उपहार स्वरूप प्रदान की गई। ये सभी छात्राएं क्लब द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र में अध्ययन कर रही थीं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आती हैं।
लायंस जिलापाल सीमा गोयनका ने स्वयं इन छात्राओं को साइकिल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष पायल चड्ढा ने कहा कि,
“इन छात्राओं ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी लगन और मेहनत से सफलता अर्जित की है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि लायंस उमंग की नि:शुल्क शिक्षा परियोजना से जुड़े बच्चों ने ऐसे उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं।”
कार्यक्रम में छात्राओं का अभिनंदन भी किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सचिव स्वाति चौधरी, कोषाध्यक्ष बबीता मोर, निवर्तमान अध्यक्ष कंचन पोद्दार सहित क्लब की कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।