दासवानी क्लासेस की उत्कृष्ट सफलता से नगांव का गौरव बढ़ा, नीट परीक्षा में अच्छा परिणाम , 24 छात्रों को मिला सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश का अवसर

थर्ड आई न्यूज
नगांव, 16 जून ( जयप्रकाश सिंह)। नगांव जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान दासवानी क्लासेस ने एक बार फिर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शानदार परीक्षा परिणाम देकर शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण प्रस्तुत किया है। संस्थान के संचालक डॉ. प्रांजल कुमार बोरा ने इस उल्लेखनीय सफलता के लिए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके समर्पण और परिश्रम की सराहना की।
इस वर्ष 100 विद्यार्थियों ने दासवानी क्लासेस से नीट परीक्षा में भाग लिया और इनमें से 24 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलने की संभावना जताई गई है, जो संस्था की गुणवत्ता और मार्गदर्शन का सजीव उदाहरण है।
नीट में सफल कुछ प्रमुख विद्यार्थियों के अंक इस प्रकार हैं:
रियान अल इस्लाम – 528 (सामान्य वर्ग)
नासिर हुसैन – 519 (सामान्य वर्ग)
पार्थ प्रतिम बोरा – 508 (OBC-NCL)
नवारुण बरदलै – 501 (सामान्य वर्ग)
केटरीना कुहिस खान – 487 (सामान्य वर्ग)
कोशिका अग्रवाल – 487 (सामान्य वर्ग)
कंकना सैकिया – 477 (सामान्य वर्ग)
नासिफ अहमद – 464 (सामान्य वर्ग)
अंकुर कलिता – 460 (OBC-NCL)
कल्याण ज्योति दत्त – 437 (OBC-NCL)
अर्चन हज़ारीका – 431 (सामान्य वर्ग)
रुमी दास – 429 (SC)
ज्योति रेखा पाटर – 377 (ST)
अनामिका बड़ो – 345 (ST)
संयुक्ति रंपी – 327 (ST)
डॉ. प्रांजल बोरा ने बताया कि संस्थान में राजस्थान, कोटा से आने वाले आठ अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है, जिससे हर वर्ष उत्तरोत्तर बेहतर परीक्षा परिणाम सामने आते हैं।
इस शानदार सफलता के उपरांत छात्रों और अभिभावकों के बीच हर्ष और उत्साह की लहर है।
डॉ. बोरा ने यह भी जानकारी दी कि सत्र 2024–25 के लिए नया शैक्षणिक कार्यक्रम आगामी 30 जून से आरंभ होगा।