लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 23 जून। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल द्वारा आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों का औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लायंस जिलापाल सीमा गोयनका रहीं, जबकि पूर्व जिलापाल कैलाश खंडेलवाल ने अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष बिनोद कयाल, सचिव पंकज अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष बिजय अग्रवाल को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अतिथि ने आशा व्यक्त की कि नई टीम सेवा, नेतृत्व और समर्पण के उच्च मानदंड स्थापित करेगी। उन्होंने क्लब के सामाजिक दायित्वों को और प्रभावशाली बनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल के कार्यकाल की भूरी-भूरी सराहना की गई और उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में जिलापाल (निर्वाचित) पंकज पोद्दार सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
क्लब के नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी राजेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि सभी सदस्यों और अतिथियों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल, रचनात्मक तथा सामाजिक सरोकारों से परिपूर्ण कार्यकाल की कामना की।