Donald Trump: क्या ईरान ने अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमलों की पहले ही सूचना दी? ट्रंप के ‘धन्यवाद’ से मिले संकेत
थर्ड आई न्यूज
वॉशिंगटन I डोनाल्ड ट्रंप ने कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर जवाबी हमले से पहले सूचना देने के लिए ईरान को धन्यवाद दिया। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने खाड़ी देश कतर में एक प्रमुख अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाकर किए गए जवाबी मिसाइल हमले के बारे में अमेरिका और उसके सहयोगियों को जल्दी सूचना देने के लिए ईरान को धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि तेहरान तीन प्रमुख ईरानी परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी बमबारी का बदला लेने के बाद अब शांत बैठेगा और यह क्षण इस्राइल-ईरान युद्ध को रोकने में मदद करेगा।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है। शायद ही कोई नुकसान हुआ है। मैं ईरान को हमें पहले से सूचना देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिससे किसी की जान नहीं गई और कोई घायल भी नहीं हुआ। शायद ईरान अब क्षेत्र में शांति और सद्भाव की ओर बढ़ सकता है। मैं उत्साहपूर्वक इस्राइल को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">