मां सती इंटरप्राइज के अमृत भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कालीपुर शिविर में श्रद्धा, सेवा और सहयोग की अनुपम छवि

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 24 जून।
विश्व प्रसिद्ध अम्बुवाची महायोग के पावन अवसर पर मां सती इंटरप्राइज द्वारा आयोजित चार दिवसीय विशाल अमृत भंडारे के तीसरे दिन कालीपुर स्थित शिविर में श्रद्धालु भक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। मां कामाख्या की कृपा से संचालित इस भंडारे में आज हजारों भक्तों के बीच नींबू पानी, जूस, अल्पाहार, तथा मुड़ी, चिउड़ा, हलवा, समोसे और बिस्किट आदि श्रद्धापूर्वक वितरित किए गए।

इस पुण्य आयोजन में समाज के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, वहीं समाज बंधुओं ने भी तन-मन-धन से सेवा कार्य में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

भंडारे के दौरान मुख्य संयोजक गौतम अग्रवाल ने कहा —

“हमारी समिति में कोई पद नहीं है, सभी कार्यकर्ता हैं, जो मां की सेवा में समर्पित भाव से जुड़े हैं।”

वहीं सह-संयोजक पिंकी अग्रवाल ने श्रद्धाभाव व्यक्त करते हुए कहा —

“यह भंडारा किसी एक व्यक्ति का नहीं, मां का है। करने वाली भी मां हैं और करवाने वाली भी मां हैं, हम सभी तो मात्र निमित्त हैं।”

इस सेवा अभियान में विनीत खेमानी, नीरज गोयनका, अरुण पोद्दार, शंकर मस्कारा, आदित्य कौशिक, विजय बागरिया, डिंपल सुरेका, ज्योति भूत सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

इस विषय में प्रेस प्रवक्ता योगेश मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी और समाज से इसी भाव से सेवा में जुड़ने का आह्वान किया।

यह भंडारा न केवल श्रद्धालुओं के लिए तृप्ति का माध्यम है, बल्कि समाज सेवा, सहभागिता और भक्ति भावना का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *