नगांव में एमआरएफ योजना का उद्घाटन

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

स्वच्छ भारत मिशन (नगर अंचल) के अंतर्गत नगांव पौरसभा द्वारा शहर के काटिमारी स्थित कूड़ा-कचरा निष्कासन स्थल पर निर्मित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) केंद्र का औपचारिक उद्घाटन असम सरकार के मंत्री जयंतमल्ल बरुवा ने किया।

इस परियोजना का उद्देश्य ठोस कचरे के निपटान के साथ-साथ जैविक खाद तैयार कर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना है।

उद्घाटन समारोह में मंत्री जयंतमल्ल बरुवा ने नगांव पौरसभा की पहल की सराहना करते हुए इसे स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने नगांव-बटद्रोवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपक शर्मा, पौरसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा जताई कि यह प्रकल्प नगांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम में विधायक रूपक शर्मा ने भी पौरसभा द्वारा शहर के विकास में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर नगांव जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त देवाहुती बोरा, नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, पौरसभा के कार्यकारी अधिकारी पंकज भुंया, पौरपति अंबिका देवनाथ, उप पौरपति सीमांत बोरा, विभिन्न वार्ड कमिश्नर और पौरसभा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *