गुवाहाटी में एपी सिंह का पहला आगमन, लायंस अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद करेंगे ‘प्रारंभ’ समारोह में शिरकत
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। संयुक्त राज्य अमेरिका के ऑरलैंडो में आयोजित भव्य समारोह में लायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शपथ लेने के बाद अरविंदर पाल सिंह अपने कार्यकाल के पहले कार्यक्रम में भाग लेने हेतु शनिवार को गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। पूर्वोत्तर भारत के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले इस शहर में सिंह का यह प्रथम दौरा होगा।
अरविंदर पाल सिंह माछखोवा स्थित प्रागज्योति आईटीए सेंटर में आयोजित लायंस जिला 322जी के कैबिनेट इंस्टॉलेशन समारोह ‘प्रारंभ’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस समारोह में नवनिर्वाचित जिलापाल पंकज पोद्दार के नेतृत्व में कैबिनेट का औपचारिक गठन किया जाएगा। समारोह के चेयरमैन सुनील कठौतिया ने बताया कि इस अवसर पर लायंस की पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशिका संगीता जाटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम के दौरान लायंस जिला 322जी के अंतर्गत 12 नए क्लबों के गठन की घोषणा की जाएगी, साथ ही कई जनसेवा परियोजनाओं का विधिवत शुभारंभ भी किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब लायंस जिला 322जी के इंस्टॉलेशन समारोह में लायंस इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं उपस्थित रहेंगे, जो जिले के लिए गौरव की बात है।
लायंस इंटरनेशनल के 107 वर्षों के समृद्ध इतिहास में एपी सिंह भारत से केवल चौथे व्यक्ति हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व के 210 देशों में सक्रिय है, जिसमें 50,000 से अधिक क्लब, 13.5 लाख लायंस सदस्य और 2 लाख लियो सदस्य सम्मिलित हैं।
जिले की जनसंपर्क अधिकारी निरू काबरा ने बताया कि आयोजन की सफलता हेतु लायंस और लियो परिवार के सभी सदस्य पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं। यह आयोजन न केवल जिले के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि पूर्वोत्तर भारत में लायंस सेवा आंदोलन को नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">