होजाई जिला खेल संस्था ने स्वतंत्रता दिवस पर छह पूर्व खिलाड़ियों को किया सम्मानित

थर्ड आई न्यूज़

होजाई से रमेश मुंदड़ा

79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं को प्रेरणा देने के उद्देश्य से होजाई जिला खेल संस्था ने एक अनोखी पहल करते हुए छह पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। समारोह का आयोजन स्वामी विवेकानंद क्रियांगन, होजाई में धूमधाम से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला खेल संस्था के अध्यक्ष और होजाई के पूर्व विधायक शिलादित्य देव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। राष्ट्रगान के उपरांत उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों और सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हर भारतीय को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मजबूत पहचान बनाकर देश की प्रगति में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दें।

इसके बाद खेल जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले छह पूर्व खिलाड़ियों — कुतुबुद्दीन, तापस बॉस, प्रांजल बरुआ, गोरा सिंह, रमेश मुन्दंडा और अशोक गुप्ता — को असमिया फूलम गमछा, झापी और मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी कमल दत्त, जिला खेल संघ के सचिव असीम मजूमदार, सहसचिव अब्दुल बासित, सुदीप दास, रंजन मालाकार सहित कई युवा खिलाड़ी और खेल संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *