जिलापाल का लायंस क्लब धर्मनगर दौरा, कई नई सेवा परियोजनाओं का शुभारंभ, नए क्लब को मिला चार्टर

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 2 सितंबर। लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के जिलापाल पंकज पोद्दार ने लायंस क्लब ऑफ धर्मनगर का आधिकारिक दौरा किया और कई महत्वपूर्ण सेवा परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
दौरे के दौरान जिलापाल ने जिष्णु प्रियो कश्यप द्वारा प्रायोजित कंप्यूटर शिक्षा केंद्र, शुभंकर सेन द्वारा प्रायोजित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक,एक स्थायी सिलाई मशीन केंद्र, और एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन किया।
जिलापाल ने क्लब अध्यक्ष बिप्लब कुमार दत्ता और सचिव प्रमोद कानू के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने 22 नए सदस्यों के जुड़ने, तीन नई प्रतिबद्धताओं के साथ चार एमजेएफ योगदानों और नए क्लब लायंस क्लब धर्मनगर शी राइज के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अध्यक्ष उसरी सेन और उनके साथियों को क्लब का चार्टर, आधिकारिक दस्तावेज और चार्टर सदस्य पिन प्रदान किए।
जिलापाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को पुरस्कार और प्रतिष्ठित डीजी पिन से सम्मानित किया। इस अवसर पर डीजीएसटी समन्वयक ऋषभ लोढ़ा ने एक अनूठे गार्डन-थीम समारोह में नए निदेशक मंडल का स्थापना समारोह संपन्न कराया। पीडीजी बी.एस. राठौर ने नए सदस्यों को लायनिज्म में औपचारिक रूप से शामिल किया, जबकि राजकुमार खाखोलिया ने सभी को एलसीआईएफ में उदारतापूर्वक दान करने और वैश्विक अनुदान के लाभ लेने का आग्रह किया ।
लायंस जिला 322जी की जनसंपर्क अधिकारी नीरू काबरा ने बताया कि यह दौरा धर्मनगर में लायंस गतिविधियों के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आया है और क्लब के विकास को नई दिशा देगा।