“चाहूँ तो जेल भेज दूँ” — असम के मुख्यमंत्री का मदनी को कड़ा संदेश

गुवाहाटी, 2 सितंबर 2025 I
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी को चेतावनी दी है कि असम में अहंकार दिखाने की कोशिश न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वे चाहें तो उन्हें जेल भेज सकते हैं।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने तीखे अंदाज में पूछा –

“मदनी कौन हैं? क्या मदनी भगवान हैं? उनका घमंड कांग्रेस के रहते तक ही है। कांग्रेस के बिना उनका कोई मूल्य नहीं।”

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा,

“अगर वे ज्यादा चालाकी दिखाएंगे तो मैं उन्हें जेल भेज दूँगा। उन्हें याद रखना चाहिए कि मैं मुख्यमंत्री हूँ, वह नहीं। मुझे उनसे कोई डर नहीं है, न ही कोई परवाह। उन्होंने खुद जाकर अवैध कब्जे वाली जगहों पर देख लिया है कि क्या होता है जब कोई जमीन हड़पने की कोशिश करता है। अब वे दोबारा ऐसा करने से पहले दो बार सोचेंगे। मैं यह साफ संदेश देना चाहता हूँ — भाजपा किसी से नहीं डरती। अगर कोई अज्ञात व्यक्ति वीजीआर या पीजीआर भूमि पर कब्जा करेगा तो निश्चित ही बेदखली होगी।”

मदनी का पलटवार :
इससे पहले मंगलवार को महमूद मदनी ने अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा:

“देखिए, मैं कल से उनके राज्य में हूँ। अगर उन्हें मुझे बांग्लादेश भेजना है, तो भेज दें। वे चाहते हैं कि मैं या कोई भी मुसलमान यहाँ से बांग्लादेश भेजा जाए। मेरे पिता और दादा आजादी की लड़ाई के दौरान जेल गए थे और आज वे उनकी संतानों को सजा देना चाहते हैं। मैं यह कहना चाहता हूँ कि समाज में जो लोग नफरत फैलाते हैं, उन्हें पाकिस्तान भेजा जाना चाहिए। ऐसे लोग इस खूबसूरत और सभ्य देश में रहने के लायक नहीं हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *