लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने श्राद्ध पक्ष में समाज सेवा की श्रृंखला शुरू की

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने श्राद्ध पक्ष के अवसर पर 15 दिवसीय सेवा परियोजना की श्रृंखला के अंतर्गत लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित कीं। इनका उद्देश्य जरूरतमंदों तक सहयोग पहुँचाना और समाज में सकारात्मकता एवं अपनापन फैलाना है।
खारगुली की बंगाली बस्ती में खाद्य पैकेट वितरण :
8 सितंबर को क्लब के सदस्य चित्रा भरतिया और अनिल भरतिया ने खारगुली स्थित बंगाली बस्ती का दौरा किया और घरेलू सहायकों के रूप में काम करने वाले 25 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य पैकेट वितरित किए। क्लब सदस्यों ने उनके साथ समय बिताया और सहयोग एवं स्नेह का संदेश दिया।
अनाथालय में सामग्री वितरण और पौधारोपण :
9 सितंबर को लेट ऋषि हजारिका मेमोरियल होम (अनाथालय) में क्लब सदस्यों अनुप कुमार जाजोदिया, मनीष जैन, नेहा जैन, कपिल शर्मा, अर्चना शर्मा, सुनीला खेमका, पूजा पोद्दार, पुष्प कुमार अग्रवाल, ममता बंसल, अमित पोद्दार और उत्तम कुमार अग्रवाल ने मिलकर राशन, किराना सामग्री, वाटर प्यूरिफायर और चॉकलेट वितरित किए। साथ ही “एक पेड़ देश के नाम” अभियान के तहत तीन पौधे लगाए गए।
पंचकन्या वेद विद्यापीठ में सहयोग :
10 सितंबर को बासिष्ठा स्थित पंचकन्या वेद विद्यापीठ में 9 विद्यार्थियों और 2 गुरुजियों के लिए 2 वाटर प्यूरिफायर, राशन, किराना सामग्री, बाल्टी, मग और नाश्ते का वितरण किया गया। विद्यार्थियों द्वारा एक स्वर में किए गए यजुर्वेद मंत्रोच्चार ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अनुप कुमार जाजोदिया और संस्थापक सचिव मनीष जैन ने सभी योगदानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि श्राद्ध पक्ष के अंतर्गत यह श्रृंखला 21 सितंबर तक जारी रहेगी और कुल 15 सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।